ब्रेकिंग न्यूज़

 हमर अंगना घरेलू हिंसा के विरूद्ध प्रयास’’ एवं ‘‘संविधान की प्रस्तावना’’ की दी जा रही जानकारी

महासमुन्द : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मोहम्मद जहांगीर तिगाला द्वारा जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक विशेष अभियान ‘‘हमर अंगना घरेलू हिंसा के विरूद्ध प्रयास’’ एवं ‘‘संविधान की प्रस्तावना’’ का संचालन जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसमें महासमुंद जिला अंतर्गत महासमुंद, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तहसील क्षेत्रों में कुल 35 विशेष कार्यक्रम, शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें कुल 3 हजार 133 व्यक्ति शामिल हुए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि अभियान के दौरान निम्न सफल कहानियां रही, इनमें विशेष अभियान के दौरान पैरालिगल वॉलिंटियर श्री हरिचंद साहू को पोस्ट ऑफिस महासमुंद में खरोरा निवासी श्री गुलजारी लाल चन्द्राकर का मोबाईल प्राप्त होने पर उनसे संपर्क कर उक्त मोबाईल वापस लौटाया गया। नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के परिपेक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद की पैरालिगल वॉलिटिंयर श्रीमती बॉबी गंड़ेचा को सखी वन स्टाप सेंटर के पास एक विक्षिप्त महिला असहाय हालत में मिली, जिस संबंध में उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु जिला चिकित्सालय, महासमुंद ले जाया गया तथा हालत में सुधार होने के उपरांत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्य मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सेन्दरी, बिलासपुर प्रेषित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। ग्राम भुरका निवासी मानिकराम ध्रुव पिता अलखराम ध्रुव को आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी, जिनके द्वारा जिला विधि सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के प्रबंध कार्यालय में आवेदन किए जाने पर विशेष अभियान के दौरान पैरालिगल वॉलिंटियर श्री हरिचंद साहू द्वारा ग्राम भुरका निवासी मानिकराम ध्रुव पिता अलखराम ध्रुव का आधार कार्ड अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परिसर स्थित आधार सेवा क्रेन्द्र पहुंचकर बनवाया गया एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र बनावाने में सहायता प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा विशेष अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद तथा तालुका विधिक सेवा समिति सरायपाली, पिथौरा एवं बसना स्थित प्रबंध कार्यालयों में घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं द्वारा संपर्क किए जाने पर कुल तीन महिलाओं को विधिक सलाह प्रदान की गई एवं दो महिलाओं को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर उनकी ओर से घरेलु हिंसा से संबंधित प्रकरण माननीय न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। विशेष अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर, महासमुंद में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पैरालिगल वॉलिटिंयर द्वारा घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं की ओर से संपर्क किए जाने पर कुल छः महिलाओं को विधिक सलाह प्रदान की गई है। विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों के मध्य संविधान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों के मध्य संविधान एवं मूल कर्तव्य विषय पर सामूहिक परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहिया चौक महासमुंद की छात्राओं को प्लान आफ एक्शन माह जनवरी 2020 के प्रस्ताव अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से आत्मरक्षा की तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण रेनबूकान कराते डू एसोसिऐशन के प्रशिक्षक मास्टर नीलकंठ साहू एवं शेखर साहू की सहायता से प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए अपर जिला न्यायधीश श्रीमती निधी शर्मा तिवारी द्वारा स्वयं जलता हुआ टाईल्स तोड़कर हैरतअंगेज प्रदर्शन दिखाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के पैरालीगल वॉलिटिंयर्स द्वारा घरेलू हिंसा हेतु जागरूकता, संविधान की प्रस्तावना के महत्व एवं नालसा की 10 योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बस स्थान, कलेक्टोरेट जनदर्शन कार्यक्रम, तहसील कार्यालय रोजगार कार्यालय, रेल्वे स्टेशन, परिवहन कार्यालय, अन्य शासकीय कार्यालयों एवं सब्जी मार्केट में आमजनों को योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट्स का वितरण किया गया।    

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook