ब्रेकिंग न्यूज़

 सुजुकी मोटर्स ड्राईव के लिए निःशुल्क ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 फरवरी 2020 को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे 2.00 बजे तक निःशुल्क ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक श्री ए.ओ.लारी ने बताया कि यह प्लेसमेन्ट कैम्प सुजुकी मोटर्स सुजुकी मोटर्स प्लेसमेंट ड्राईव के लिए किया जा रहा है। इस कैम्प के माध्यम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल उत्तीर्ण पुरूष आवेदक जो अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों सहित रेगुलर हो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत सुजुकी मोटर्स की ट्रेनिंग एकेडमी के लिए 20 फरवरी 2020 को ही चयन होगा। दो वर्ष के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद निःशुल्क कार्य प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें एनसीव्हीटी सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। 

प्रशिक्षण के दौरान प्रथम माह से ही चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार 500 रूपये मानदेय व उपस्थिति बोनस 1500 रूपए कंपनी द्वारा दिया जाएगा। उक्त ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए 18 से 20 वर्ष के योग्य एवं इच्छुक पुरूष आवेदक, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साईज की फोटो अवश्य लाएं। इसके अतिरिक्त नियोजक आईसीआईसीआई ऐकेडमी फॉर स्किल्स छ0ग0 द्वारा कार्यालय प्रबंधन, विक्रय कौशल पद के लिए 10वीं, स्नातक उत्तीर्ण दिव्यांगजनों एवं बेरोजगार आवेदकों के लिए ट्रेनिंग, एवं एलआईसी लाईफ इंश्योरेंस महासमुन्द के द्वारा इंश्योरेंस एडवाईजर के 10 पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook