हैदराबाद मामला : लोगों में आक्रोश कैंडल मार्च निकालकर डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि
क़ादिर रज़वी
जशपुर/कांसाबेल : कांसाबेल क्षेत्र के युवाओं ने हैदराबाद की घटना को लेकर रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही कैंडल मार्च निकालकर कांसाबेल के मेन चौक पर महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर युवा नेता अंकित गोयल ने कहा कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हुई नृशंस हत्या बेहद दुखद है। उन्होंने कहा आए दिन हो रही इस तरह की दुष्कर्म की घटनाएं भारतीय जनमानस को झकझोर रही है। गोयल जी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाही की मांग करते हुए कहा कि डॉक्टर के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
जिसमे हंसराज अग्रवाल जी,रवि शर्मा जी,मयंक शर्मा जी, आलोक सारथी जी, राजा खान जी, बबलू शर्मा जी, अमित अग्रवाल जी, क़ादिर रज़वी जी,मोनू खान जी, रिंकू खान जी, मोटू खान जी, परवेज खान जी, इरफान खान जी, एंथोनी , दिवाकर, गंझू, इरफान, असगर, सूर्या, रेहान, सरवर, इबनुल, फरदीन, सुनील और सैकड़ो लोग मौजूद थे।
Leave A Comment