महासमुंद : लाईवलीहुड कॉलेज एवं आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स दुर्ग द्वारा बेरोजगार दिव्यांगजनों को निःशुल्क कौशल विकास के लिए मिलेगा प्रशिक्षण
महासमुंद : लाईवलीहुड कॉलेज एवं आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स दुर्ग द्वारा बेरोजगार दिव्यांगजनों युवाओं को निःशुल्क रोजगार उन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। लाईवलीहुड कॉलेज एवं आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स दुर्ग द्वारा संयुक्त तत्वावधान में स्टेट लेवल एवं लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी ;ैच्स्ैब्द्ध के माध्यम से दिव्यांग युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना है, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि इसके तहत 18 वर्ष से 30 वर्ष के बेरोजगार दिव्यांगजन युवकों को सेलिंग स्किल्स एवं ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
इनके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवी पास (दोनो ट्रेड हेतु) निर्धारित है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन माह का गैर आवासीय प्रशिक्षण है, इसके लिए यूनिफॉर्म और एक समय का भोजन आईसीआईसीआई अकादमी द्वारा वहन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए एड्रेस एवं आईडी पु्रफ आधार कार्ड, एपिक कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस एवं अन्य शासकीय दस्तावेज, दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज के रूप में लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 फरवरी 2020 को दोपहर 01ः00 बजे ग्राम खैरा स्थित शासकीय बहुविकलांग विशेष विद्यालय महासमुंद के पास समर्थ केन्द्र परिसर में दिव्यांगजनों का कौशल उन्मुखीकरण कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें अपने स्तर से दिव्यांगजनों को अवगत कराना सुनिश्चित करे।


.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment