कोरबा : करतला तहसील के चपरासी, जिला पंचायत के तीन वाहन चालकों, नगर निगम के दो कर्मियों सहित कोरबा में 18 नए मरीजों की पहचान
कोरबा : अंबेडकर नगर कटघोरा में पूर्व में एक व्यापारी पॉजिटिव पाया गया था आज उसकी पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

सीतामढ़ी, एसबीएस कॉलोनी, चिमनीभट्टा, सुभाष ब्लॉक, मे भी आज मिले कोरोना संक्रमित
डीएवी स्कूल एसईसीएल हॉस्पिटल में भी मिले पाजीटिव मरीज
दरी भिलाई बाजार के 60 वर्षीय वृद्ध को विगत 10 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ व कफ की वजह से रायपुर में भर्ती कराया गया था ।
बाद में वृद्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।
कल हुई वृद्ध की मौत
Leave A Comment