कोरबा : कोरबा ज़िले में आज मिले कुल 25 कोविड संक्रमित, आँकड़ा छः सौ से पार हुआ...
कोरबा : सीआईएसएफ़ तक पहुँचा क़ोरोना, दर्री सीआईएसएफ़ में मिला एक कोविड संक्रमित
रजगामार में फूटा क़ोरोना बम, मिले 11 संक्रमित
रजगामार में तीन और नौ साल की मासूम बच्चियाँ भी संक्रमित मिली
जयप्रकाश कालोनी में 42वर्षीय महिला कोविड संक्रमित
पाली की सात साल की बालिका भी संक्रमित में शामिल
पाली से दो, सेमिपाली से एक, कोरबा शहर से चार और करतला से दो, रजगामार में कुल 11, आरपी नगर, दादरखुर्द,कोसाबाडी, एसईसीएल अस्पताल में एक -एक कोविड संक्रमितो की जाँच रिपोर्ट आई पाजीटिव
संक्रमितो में 12 पुरुष एवं 13 महिलायें
आज कोरबा कोविड अस्पताल से 9 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया
कोरबा जिले में अब तक
क़ोरोना पाजीटिव मरीज़-603
ईलाज के बाद ठीक हुए - 444
एक्टिव केस- 159
आज मिले सभी संक्रमितो को इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी में स्वास्थ्य अमला.....
Leave A Comment