ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा:  कलेक्ट्रेट की महिला अधिकारी सहित 12 नए कोरोना संक्रमित मिले, गांजा गली, मिशन रोड व एसबीएस कालोनी
ग्राम कर्रानारा व करतला से पॉजिटिव केस

कोरबा:  रविवार को कोरोना जांच की प्रथम रिपोर्ट शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से जारी हुई जिसमें विभिन्न जिलों से 46 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कोरबा जिले से 12 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जारी रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम कर्रानारा से 2 महिला व 2 पुरुष सहित 4, करतला से 3 पुरुष व 2 महिला सहित 5 मरीज मिले हैं। कोरबा  पुराना शहर के गांजा गली से एक 45 वर्षीय व्यवसायी, मिशन रोड से 40 वर्षीय कलेक्ट्रेट की महिला अधिकारी एवं शहीद भगत सिंह कालोनी एसईसीएल से 58 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन सभी के सेंपल की जांच रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में कराई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook