ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : गिरदावरी सत्यापन कार्यो का निरीक्षण करने खेतों में पहुंचे कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम सरनाडीह, जाबर, पचावल में हो रहे गिरदावरी सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया। पटवारी द्वारा किये जा रहे गिरदावरी सत्यापन कार्य के दौरान कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर रकबा और फसल मिलान सहित अन्य प्रविष्टियों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गिरदावरी का कार्य त्रुटिरहित तथा समय पर पूर्ण करें।
 
ज्ञात है कि शासन के निर्देशानुसार गिरदावरी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बड़ी आत्मीयता के साथ किसानो से चर्चा की तथा स्थानीय रूप से प्रचलित धान की किस्म, पैदावार एवं फसल बुवाई से जुड़ी जानकारियां ली। किसानों से बात करते हुए उनके गांव में गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है या नहीं इसके बारे में पूछा।
 
किसानों ने उन्हें प्रति एकड़ भूमि में धान के पैदावार की मात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक मौसम अनुकूल है फसल अच्छी होने की उम्मीद है। कलेक्टर श्री धावड़े ने पटवारी द्वारा गिरदावरी सत्यापन कार्य में प्रयुक्त दस्तावेजों का अवलोकन कर कोटवार तथा स्थानीय नागरिकों से भी भूमि स्वामी के बारे में पूछा।
 
कलेक्टर ने जाबर गौठान का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के लिए गोबर खरीदी तथा गोठान में संचालित विभिन्न आजीविका मूलक कार्यों के निरीक्षण के लिए ग्राम जाबर स्थित गोठान  पहुंचे। उन्होंने गोठान में प्रतिदिन खरीदे जा रहे गोबर की औसत मात्रा, उसकी प्रविष्टि, भुगतान तथा रख-रखाव की जानकारी ली।
 
उन्होंने वर्मीटांके में पहले से तैयार किये गये खाद की गुणवत्ता सही पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि इसी प्रकार उच्चगुणवत्ता पूर्ण खाद तैयार करना है ताकि जैविक खेती का रकबा विस्तार हो।
 
इस दौरान कलेक्टर ने गोठान में किये जा रहे बटेर पालन ईकाई का भी अवलोकन किया। सामुदायिक बाड़ी के निरीक्षण के दौरान सोलर पम्प की क्षमता तथा वर्तमान में लगाये गये फसल की जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि गोठान में आजीविका मूलक कार्याें को व्यवस्थित ढ़ंग से बढावा दिया जाये तथा स्थानीय महिलाओं की भागीदारी बढ़ाये ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम हों।
 
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, तहसीलदार श्री शबाब खान, प्रबंधक ई चिप्स श्री देवेश्वर कश्यप सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook