बलरामपुर : जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ दो दिवसीय जिला प्रवास पर
शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं की करेंगे समीक्षा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग तथा वन विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ 02 एवं 03 सितम्बर 2020 को दो दिवसीय जिला प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे आज 02 सितम्बर को विकासखण्ड वाड्रफनगर, रामचन्द्रपुर, बलरामपुर में शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए संचालित महत्वपूर्ण गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे।
विकासखण्ड वाड्रफनगर के हाथी विचरण क्षेत्र(चरचरी), वन विभाग के वृक्षारोपण, नाला ट्रीटमेंट, बसंतपुर गोठान, रामचन्द्रपुर के ग्राम चीनिया में गोठान एवं गिरदावरी कार्य का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात बलरामपुर पहुंचकर सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इस प्रकार 03 सितम्बर को जिले के प्रभारी सचिव विकासखण्ड बलरामपुर, कुसमी, शंकरगढ़ एवं राजपुर के दौरे पर रहेंगे।
वे ग्राम जाबर, बसकेपी, मनकेपी एवं गोपालपुर में गिरदावरी कार्य एवं गोठानों का निरीक्षण, तथा नाला ट्रीटमेन्ट का निरीक्षण करेंगे। डीपाडीह सामन्त सरना में वृक्षापोपण व अमड़ीपारा में ब्लाॅक प्लांटेशन का निरीक्षण करेंगें।
Leave A Comment