बलरामपुर : प्रभारी सचिव श्री पिंगुआ ने किया गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण
त्रुटिरहित गिरदावरी शासन की पहली प्राथमिकता: श्री पिंगुआ
बलरामपुर : प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा वन एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने गिरदावरी सत्यापन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर तथा बलरामपुर के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर गिरदावरी सत्यापन कार्यों की जांच की। श्री पिंगुआ ने बसंतपुर के पटवारी हल्का नम्बर 20 के खसरा नम्बर 1499, 1501, 87, 82 में लगाए गए फसल तथा प्रविष्ट रकबे का मिलान किया।

इसके पश्चात उन्होंने विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम मेघुली में खेतों में पहुंचकर पटवारी को मौके पर बुलाकर गिरदावरी की सूक्ष्म जानकारी ली तथा उनके दस्तावेजों का भी अवलोकन किया।

उन्होंने पटवारी से गिरदावरी की ऑनलाइन एंट्री के बारे में पूछा तथा समय सीमा में गिरदावरी के कार्य को त्रुटिरहित पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री पिंगुआ ने ग्रामीणों से बात कर गिरदावरी के महत्व को साझा किया तथा इनके पीछे शासन की मूल मंशा भी बताई। तत्पश्चात विकासखंड बलरामपुर के ग्राम तातापानी में भी तहसीलदार एवं पटवारी की उपस्थिति में गिरदावरी सत्यापन कार्यों का निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गिरदावरी सत्यापन कार्य शासन की प्राथमिकता में है और राज्य स्तर पर इसकी निरंतर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को गिरदावरी का कार्य गंभीरता से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस0 एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment