बलरामपुर : सुदूर वनांचलों में गिरदावरी सत्यापन कार्य का निरीक्षण करने खेतों में पहुँचे प्रभारी सचिव
गिरदावरी सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी को नोटिस
बलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार राज्य में गिरदावरी सत्यापन का कार्य जारी है। प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा वन एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ जिला प्रवास के दूसरे दिन गिरदावरी सत्यापन का निरीक्षण करने सुदूर वनांचलों के गांवों में पहुंचे। उन्होंने विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पचावल, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम सामरी तथा गजाधारपुर, शंकरगढ़ के मनकेपी तथा विकासखंड राजपुर के ग्राम नवकी में गिरदावरी सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया।

प्रभारी सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान विकासखंड शकंरगढ़ के मनकेपी के राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ द्वारा गिरदावरी सत्यापन कार्य के निरीक्षण के दौरान धान के खेतों के साथ ही, मक्का, रागी, गोंदली(कुटकी का एक प्रकार) के खेतों में भी पहुंचे। उन्होंने सामरी तथा गजाधरपुर में गिरदावरी सत्यापन का कार्य कर रहे पटवारियों से चर्चा कर फसल क्षेत्र तथा रकबा मिलान की जानकारी ली। खेत के नक्शे का अवलोकन कर रकबा पंचसाला पंजी के साथ मिलान किया और किस खेत मे कौन सी तथा कितनी फसल बोई गई है तथा उसका पंजी में किस प्रकार एंट्री की गई है, उसका अवलोकन किया। प्रभारी सचिव ने विकासखंड शंकरगढ़ के मनकेपी पहुंचकर गिरदावरी सत्यापन कार्य की जांच की।
उन्होंने राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी को मौके को बुलाकर खसरा नंबर 116 की जानकारी ली, लेकिन राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। जिस पर राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी की लापरवाही को गंभीर मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
उन्होंने कहा कि शासन के नियमानुसार गिरदावरी फसल प्रविष्टि वास्तविक रकबा की एन्ट्री की जानी है और ऐसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राजस्व अभिलेखों की शुद्धता तथा समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन गिरदावरी की शुद्धता पर निर्भर करता है। गिरदावरी के अनुसार खसरे के सुसंगत खानों में फसल क्षेत्राच्छादन की प्रविष्टि किया जाना अनिवार्य है तथा गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर खसरा एवं भूईयां साफ्टवेयर में एन्ट्री करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत्त श्री ए.बी.मिंज, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस0, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सहित जिला/ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment