ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : कटघोरा-पौड़ी में सात संक्रमित मिले.. एंटीजन टेस्ट में आए पाजीटिव
दो गर्भवती महिलायें भी पाजीटिव मिली
 
कोरबा : कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दफ्तर के आवक-जावक शाखा में तैनात महिला कर्मी व वार्ड क्रमांक 10 का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है
 
पौड़ी में कार्यरत तीन स्वास्थ्य कर्मी भी जाँच में पाजीटिव आए है। 
 
कटघोरा में दो गर्भवती महिलायें भी मिली संक्रमित 
 
गर्भवतियो में ११ नम्बर वार्ड की एक मुस्लिम महिला और दूसरी 112 कर्मी  की पत्नी है 
 
सभी को सावधानीपूर्वक सीपेट में दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. संक्रमितों की हिस्ट्री ट्रेसिंग व प्राइमरी सम्पर्क की तलाश की जा रही है.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook