ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को प्रदाय किया ट्रायसायकल
ट्रायसायकल मिलने पर श्री प्लासिद एवं फिरोज ने प्रशासन को दिया धन्यवाद
 
बलरामपुर : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग व्यक्तियों को उनके आवागमन की सुविधा के लिए ट्रायसायकल प्रदान करने की योजना है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा दो दिव्यांग व्यक्तियों को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में ट्रायसायकल वितरित किया गया। कलेक्टर ने इस दौरान दिव्यांगजनों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना तथा उन्हें पेंशन सुचारू रूप से मिल रहा या नहीं उसकी जानकारी ली। ट्रायसायकल प्राप्त कर महावीरगंज निवासी फिरोज आलम ने बताया कि वे 90 प्रतिशत दिव्यांग हंै तथा उन्होंने ट्रायसायकल के लिए आवेदन किया था।
 
मेरा आवेदन प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा समाज कल्याण विभाग को तत्काल निर्देशित कर ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। विकासखण्ड वाड्रफनगर के धनवारकला के रहने वाले श्री प्लासिद कुजूर शारीरिक रूप से अक्षम हैं तथा उन्होंने भी ट्रायसायकल के लिए आवेदन किया था। कलेक्टर द्वारा इन्हें भी
 
ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। श्री प्लासिद कुजूर ने सायकल मिलने पर बताया कि दिव्यांग होने के कारण कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कहीं भी आने जाने के लिए मुझे सहारे की जरूरत पड़ती थी किन्तु अब ट्रायकसायकल मिलने से परेशानी दूर हो गयी है तथा अन्य व्यक्तियों पर निर्भरता कम होने के साथ ही अपने काम आसानी से कर पाउंगा। श्री प्लासिद कुजूर और श्री फिरोज आलम ने प्रशासन की सक्रियता एवं सेवा भावना के लिए आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांगता के 21 प्रकार निर्धारित किये गये हैं, जिले में पात्रता के अनुसार सभी दिव्यांगजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook