बलरामपुर: जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम में लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन
बलरामपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन किया गया है। जिसमें प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक जनपद पंचायत बलरामपुर के डाटा एण्ट्री आॅपरेटर श्री अशोक कुजूर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामानुजगंज के भृत्य श्री रविशंकर उमराव एवं दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक भू-अभिलेख शाखा बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री कुलदीप दास एवं आबकारी विभाग के भृत्य श्री राजकुमार तथा रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक भू-अभिलेख शाखा बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री अरविन्द सिंह एवं जिला खाद्य शाखा के भृत्य श्री अभिषेक पटेल की ड्यूटी लगाई गई है।
Leave A Comment