मोतेसरा में मोहल्ला क्लास संचालित
बेमेतरा 04 सितम्बर 2020ः-जिला बेमेतरा के विकासखंड साजा के संकुल बीजा के ग्राम मोतेसरा में कोरोना वायरस के संक्रमण के समय जब सभी स्कूल बन्द हैं तो बच्चों को अध्ययन अध्यापन, पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए ग्राम मोतेसरा में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश से शिक्षिका श्रीमती बसंती निर्मलकर एवं शिक्षक श्री मनहरण अध्यापन कार्य करा रहे है साथ ही साथ बच्चो को पोर्टफोलियो बनाना मिट्टी के खिलौने बनाना सिखा रही है। मोहल्ला क्लास में 15 बच्चे उपस्थित रहते है और मन लगाकर अध्ययन कर रहे है। स्कूल के द्वारा सभी बच्चों के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है, और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अध्ययन कर रहे है। बच्चो को कोरोना महामारी के समय कैसे सावधानी से रहना है और साफ दृ सफाई में रहना है, किसी भीड़ वाले जगह में नहीं जाना है तथा नियमित क्लास आना है। आदि जानकारी भी दिया जाता है। इस कार्य में ग्रामवासी भी सहयोग प्रदान कर रहे है।
Leave A Comment