ब्रेकिंग न्यूज़

रूसेडीह में मोहल्ला क्लास संचालित

 बेमेतरा 04 सितम्बर 2020ः-मोहल्ला क्लॉस ग्राम रुसेडीह में संचालित-जिला बेमेतरा के विकासखंड बेरला के ग्राम रुसेडीह में कोरोना वायरस के संक्रमण के समय जब सभी स्कूल बन्द हैं तो बच्चों को अध्ययन अध्यापन, पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए ग्राम रुसेडीह में ग्राम की ही एक बालिका जो कि अभी स्वयं कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है, वह अपने पड़ोस में रहने वाले 12-15 बच्चें जो कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं में पढ़ते हैं उन्हें अपने घर में ही इकट्ठा कर पढ़ाई करवा रही है। उसे इस कार्य के लिए प्रेरित करने वाले श्री अशोक साहू ने बताया कि ये सभी बच्चे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताकम के हैं। ताकम में पदस्थ शिक्षक श्री सोमनाथ तांडे ने बताया कि ग्राम की बालिका टीनु साहू ने बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। मोहल्ला कक्षा में कक्षा 6वीं के 04 बच्चे, कक्षा 7वीं के 05 एवं कक्षा 8वीं के 04 बच्चे नियमित रूप से शाम 3 बजे से 5 बजे तक पढ़ाई करते हैं। स्कूल के द्वारा सभी बच्चों के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश अवलोकन के दौरान दिया गया है ।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook