क़ोरोना कोरबा अभी अभी NKH के डॉक्टर, उरगा में सब्ज़ी विक्रेता , CSEB अस्पताल के कर्मियों सहित तहसील का नायब नाज़िर संक्रमित ....
आज कोरबा ज़िले में कोविड के 44 संक्रमित मिले....
कोरबा। सोमवार को कोरबा जिले के शहर व ग्रामीण अंचल में कुल 44 नए कोरोना पॉजीटिव के मरीज मिले हैं। इनमे NKH का एक डॉक्टर, उरगा की एक सब्ज़ी विक्रेता महिला सहित CSEB अस्पताल के आठ कर्मी, बालको क्षेत्र का एक श्रमिक नेता , तहसील कार्यालय के नायब नाजिर, एनकेएच की एक महिला कर्मी शामिल हैं।
सोमवार को देर शाम मिले मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 13 महिला व 31 पुरूष पॉजीटिव आए हैं। नए मरीजों में गोपालपुर पाली से 6, मड़वारानी से 1, एनकेएच का डॉक्टर और 24 वर्षीय महिला स्टाफ, बालको से 3, एसबीएस कालोनी से 2, ग्राम पसरखेत से 1, ग्राम चाकामार से 4, एमपी नगर से 4, खरमोरा से 1, सीएसईबी कालोनी कोरबा से 2, कर्रा खूंटाघाट से 1, एसईसीएल कोरबा से 1, ग्राम रेकी, हरदीबाजार व रंजना से 1-1 एवं बांगो बटालियन से 2 जवान, डिंगापुर से एक, आईटीआई वार्ड रामपुर से एक व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी की ट्रैव्हल हिस्ट्री प्राप्त करने के साथ कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।
Leave A Comment