ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : समय-सीमा की बैठक सम्पन्न अधिकारी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों के हित में कार्य करें-कलेक्टर
राष्ट्रीय पोषण अभियान माह का आयोजन 30 सितम्बर तक
 
जिला खनिज न्यास योजना अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा
 
बलरामपुर : साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी अधिकारियों को अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार वाले पंचायतों में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये।
 
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से लंबित प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार हेतु विशेष अभियान चलाकर राशन कार्ड तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये साथ ही उन्हें शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की बात कही।
 
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी से सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण अभियान 2020, जिला स्तरीय पोषण अभिसरण समिति का त्रैमासिक एवं विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय अभिसरण कार्य योजना 2020-21 की तैयारी पर चर्चा की गई। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री जे0आर0 प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमले के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए दैनिक गतिविधि कैलेंडर अनुसार जिला/विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पोेषण माह का आयोजन किया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि जिले के 25 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को आगामी 6 माह में कुपोषण मुक्त करने एवं शेष 25 प्रतिशत में कुपोषण दर 25 प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुपोषण दर में कमी करना है।
 
उन्होंने इस अभियान के सफल आयोजन हेतु सभी नोडल अधिकारियों एवं सहयोगी विभाग से सहयोग की अपील की है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चर्चा करते हुए डाॅ. रवि लिंकन बड़ा ने बताया कि जिले में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 23 से 30 सितम्बर 2020 तक 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा अल्बेंडाजोल समुदाय स्तर पर मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण कर खिलाई जायेगी।
 
समय-सीमा की बैठक में जिला खनिज न्यास अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायतों, और स्थानीय नगरीय निकायों, शासकीय विभागों और मंडल, निगमों तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार के सार्वजनिक प्रक्षेत्र के उपक्रमों से प्राप्त प्रस्ताव/परियोजनाओं को तैयार करना, वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना और अनुमोदित स्कीम और परियोजनाओं का पर्यवेक्षण कर आगामी शासी परिषद की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करने हेतु कुल 370 कार्यों हेतु अनुमानित लागत राशि 27 करोड़ 22 लाख 51 हजार 52 रूपये की कार्ययोजना सर्वसम्मति से तैयार किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र के कार्यों को सेक्टरवार सम्मिलित किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook