ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  नीट के परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क परिवहन व्यवस्था
बलरामपुर : अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर ने बताया कि नीट की परीक्षा 13 सितम्बर 2020 को आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों हेतु शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय बलरामपुर से परीक्षा केन्द्र तक परीक्षार्थियों को ले जाने तथा वापस लाने हेतु निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है।

जिसके लिए उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को 11 सितम्बर दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर में उपस्थित होने को कहा है। साथ ही बताया कि छात्राओं की सुविधा के लिए एक अभिभावक को उनके साथ यात्रा की अनुमति होगी। परिवहन सुविधा का लाभ लेने हेतु परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। परिवहन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook