जशपुरनगर : पशुओं के पोषण के लिए भी मिलेगा ऋण
जशपुरनगर : शासन के निर्देशानुसार अब पशु पालकों को भी पशुओं के पोषण एवं रख-रखाव हेतु अपेक्स बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सिर्फ शर्त यह है कि पशु पालक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हो। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ.तंवर ने बताया कि कोई भी पशुपालक किसी भी नस्ल के पशु पक्षी, गाय, भैंस, भेंड, सुअर, मुर्गी के पोषण एवं रख-रखाव के लिए अपैक्स बैंक से लोन ले सकता है। उन्होंने बताया कि एक गाय के लिए 51550 रुपए, भैंस के लिए 62550 रुपए, 11 बकरी एवं भेड पशु के लिए 28908 एवं 3 सुअर के लिए 39480 रुपए, तथा मुर्गी के लिए 10000 रुपए तक का लोन अपेक्स बैंक के माध्यम से दिया जाएगा।
Leave A Comment