जशपुरनगर : नकल की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय उड़नदस्ता गठित
जशपुरनगर : दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल पर कड़ाई से रोक लगाने के उद्देश्य से 5 जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित किएगए है। प्रत्येक दल में एक दल प्रभारी सहित कुल 4 अधिकारी शामिल है। यह उड़नदस्ता दल आगामी 2 मार्च से 26 मार्च के मध्य संचालित होने वाली बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का मुआयना करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता दल क्रमांक 01 के प्रभारी श्री डी.के. इजारदार, सहायक संचालक मछली पालन को बनाया गया है। इस दल में फूड इन्सपेक्टर उत्तम भारती, सहायक अभियंता संदीप बंजारे तथा व्याख्यता कुामरी शोभा नगेशिया को शमिल किया गया हैं। इसी तरह मनीष कुमार पवार, सहायक संचालक रेशम, उड़नदस्ता क्रमांक 02 के प्रभारी होंगे। इस उड़नदस्ता दल में सहायक संचालक उद्यानिकी राम अवध सिंह भदौरिया, प्रबंधक शोभेन्द्र नायक एवं व्याख्याता श्रीमती मंजूला भगत शामिल है। उड़नदस्ता दल क्रमांक 03 के प्रभारी उप संचालक वेटनरी डाॅ जे.एस.तंवर होंगे। इस दल में सीईओ अंत्यावसायी श्री योगेश,उप संचालक पंचायत श्री फिलिप मिंज एवं महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री विस्मिता पाटले को शमिल किया गया है। उड़नदस्ता दल क्रमांक के प्रभारी डीएमसी श्री विनोद पैंकरा बनाए गए हैं इस दल में उपसंचालक कृषि श्री पैंकरा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख संदीप गुप्ता एवं व्याख्याता श्रीमती सीमा गुप्ता शामिल है। उड़नदस्ता दल क्रमांक का प्रभारी सहायक आयुक्त एस.के.वाहने को बनाया गया है। इस दल में व्याख्याता नीरज पाण्डेय, भूमि संरक्षण अधिकारी एल.एन.राम तथा व्याख्याता दिव्या रानी तिर्की को शामिल किया गया है।
Leave A Comment