ब्रेकिंग न्यूज़

  जशपुरनगर : जिले में 80371 मीटरिक टन धान की खरीदी, किसानों को 145 करोड़ का भुगतान
जशपुरनगर : जशपुर जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर 15 हजार 256 कृषकों से 80371.36 मीटरिक टन धान की खरीदी गई है। जिसका कुल मूल्य 145.54 करोड़ रुपए हैं। समर्थन मूल्य पर क्रय किए गए धान के एवज में कृषकों को 143 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है। 142 कृषकों के बैंक खाते का मिलान न होने एवं अन्य कारणों से लगभग ढाई करोड़ रुपए का भुगतान किए जाने की प्रक्रिया अभी लंबित है।
 
खाद्य अधिकारी श्री कंवर ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर क्रय किए गए शत् प्रतिशत् धान के उठाव के लिए डीईओ जारी किया जा चुका है। अभी तक समितियों से उपार्जित धान का 80 फीसद हिस्सा मिलरों ने उठा लिया है। आगामी एक सप्ताह के भीतर शत् प्रतिशत् धान का उठाव एवं कस्टम मीलिंग पूरी हो जाएगी। अब तक कस्टम मीलिंग का 92.45 प्रतिशत चावल मिलर्स द्वारा जमा करा दिया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook