ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर : सिटोंगा स्कूल की छात्राओं को मिली सायकल
जशपुरनगर :सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत जशपुर विकासखंड स्थित शासकीय हाई स्कूल सिटोंगा की 17 छात्राओं को शाला परिसर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा ने सायकल प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती अंजू शकुंतला टोप्पो, पंचगण एवं ग्रामीणजन सहित स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती लकड़ा एवं ने कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही ह,ै जिसमें निःशुल्क शिक्षा, गणवेश, पाठ्य पुस्तक, छात्रवृत्ति एवं सरस्वती सायकल योजना प्रमुख हैै। उन्होंने कहा कि बालिकाएं आसानी से स्कूल आकर शिक्षा ग्रहण कर सकें, इसके लिए सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल दी जाती है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा जरूरी है। बालिका के शिक्षित होने से पूरा परिवार और समाज शिक्षित होता है। इससे समाज में व्याप्त बुराई और अंधविश्वास को भी दूर करने में मदद मिलती है। उन्होंने स्वयं अपना उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा के कारण ही मैं ग्राम पंचायत सिटोंगा की सरपंच रही एवं वर्तमान में जशपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष हूँ। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने बालिकाओं का आह्वान किया ताकि वे शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य एवं कर्मचारियों ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार जताया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook