जशपुरनगर : मॉडल गौठानों में शुरू हांेगी आय मूलक गतिविधियां, स्कूलों एवं राशनदुकानों के रंग-रोगन का कार्य पूरा करने के निर्देश
जशपुरनगर 03 मार्च : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागवार विकास कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने सुराजी ग्राम योजना के तहत् स्वीकृत सभी गौठानों का निर्माणकार्य तेजी से पूरा कराए जाने के साथ ही माॅडल गौठानों में स्व-सहायता समूहों को आय मूलक गतिविधियों से जोड़ने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वरोजगार के कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठानों में सीमेंट पोल, हाॅलर मिल, दोनापत्तल निर्माण, अगरबत्ती निर्माण तथा लघु वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण आदि गतिविधियों के कार्य प्राथमिकता से स्वीकृत करने एवं गौठानसे जुड़े समूहों को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में नाला बंधान के स्वीकृत कार्याें की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ को नाला बंधान का कार्य ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कराए जाने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार जशपुर के अलावा कुनकुरी, बगीचा एवं पत्थलगांव इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू कराए जाने के लिए आवश्यक अधोसंरचना एवं शिक्षकों का चिन्हांकन करने के भी निर्देश संबंधित एसडीएम एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को राजस्व के मामलों का तत्परता से निराकरण करने के साथ ही राजीव गांधी आश्रय योजना एवं नजूल भूमि का मालिकाना हक का पट्टा जारी करने की कार्रवाई को भी तत्परता से पूरी करने के निर्देश दिए।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लंबित आवेदनों, स्थाई जाति प्रमाण-पत्र जारी करने, धान की कस्टम मीलिंग एवं चावल के भण्डारण, राशनदुकानों तथा स्कूलों के रंग-रोगन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को उक्त कार्याें को प्राथमिकता से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में लोकनिर्माण, आदिमजाति कल्याण विभाग तथा सांसद एवं विधायक मद के निर्माणकार्याें की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को स्वीकृत कार्याें को तेजी से पूरा कराए जाने तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका पूर्णता प्रमाण-पत्र जमा कराए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, समस्त एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment