ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : कर्ण देखभाल जागरूकता पखवाड़ा शुरू, प्रचार-रथ रवाना

जशपुरनगर : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जशपुर जिले में शुरू हुए कर्ण देखभाल जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को  जागरूक करने के उद्देश्य से  प्रचार रथ रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रंजीत टोप्पो ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ आरएन केरकेट्टा, डीपीएम गनपत नायक, एनसीडी सलाहकार विवेक मिंज, वित्त सलाहकार राजीव प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


 कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमले की एक गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें कर्ण देखभाल एवं जागरूकता पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो ने कहा कि जशपुर जिले में वर्ष 2013 में राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत  जिला चिकित्सालय में ऑडियोमेट्रिक जांच एवं स्पीच थेरेपी की सुविधा निशुल्क रूप से लोगों को प्रदाय की जा रही है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ केरकेट्टा ने बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन के सर्वे के अनुसार भारत में 6.30 करोड़ लोग बहरेपन से पीड़ित हैं उन्होंने बताया कि कान से संबंधित बीमारियों एवं बहरेपन का निदान जरूरी है अन्यथा इससे मानवीय विकास के साथ ही प्रदेश का विकास प्रभावित होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook