बलरामपुर : कलेक्टर ने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की
लंबित निर्माण कार्यो को जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में मनरेगा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने मनरेगा के कार्यांे के समीक्षा करते हुए लेबर बजट, लक्ष्य के विपरीत पूर्ण मानव दिवस, मास्टर रोल तथा मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी ली।

गौठान के लिए मनरेगा के माध्यम से स्वीकृत विभिन्न पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नरवा कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों तथा तकनीकी सहायकों से एक-एक कर चर्चा करते हुए आंगनबाड़ी, उचित मूल्य दुकान एवं गोदाम तथा ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए दिसम्बर माह तक अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने को कहा।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण,अपूर्ण तथा निर्माणधीन आवासों के बारे में जानकारी ली तथा पात्र हितग्राहियों को आवास प्रदान करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत मनरेगा से स्वीकृत कार्यों को समीक्षा करते हुए शेष काम को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेते हुए मास्टर रोल के तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में पूछा। मनरेगा के अधिकारियों ने बताया कि सामुदायिक बाड़ियों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नरवा में निर्माणाधीन कार्यो को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। मनरेगा में मानव दिवस सृजन लक्ष्य के अनुरूप अक्टूबर माह तक शत् प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है तथा आगामी माह की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा कोई नया कार्य नहीं है सभी को इसका अनुभव है। अधिकारी 468 ग्राम पंचायतों में मजदूरी मूलक कार्यों जैसे डबरी, कूप निर्माण से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दे। प्रवासी श्रमिकों तथा व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकांे को मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य को गंभीरता से करें, अच्छा कार्य करने वाले को सम्मान दिया जायेगा वहीं लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जायेगी।
कलेक्टर श्री धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, उचित मूल्य के दुकान एवं गोदाम का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। लंबे समय से निर्माणाधीन एवं लंबित पड़े कार्यों के प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में चर्चा करते हुए पात्र हितग्राहियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री धावड़े ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बायो गैस, सुलभ एवं सामुदायिक शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए किये जा रहे कार्यों की चर्चा की।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले सामुदायिक शौचालयों का स्थान चिन्हांकित कर निर्माण कार्य को जल्द शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बन रहे शौचालयों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर उपयोग करने के लिए इसके प्रति लोगों को जागरूक करें। एसआरएलएम सेन्टरों के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए इसके अंर्तगत क्रय किये जाने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक के अंत में उन्होंने पर्यावरण अधोसंरचना, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण योजना, गौण खनिज के बारे में चर्चा करते हुए अधिकारियों कों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment