ज्योति समूह द्वारा बिहान बाजार संचालित
बेमेतरा : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे कौशल आधारित रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर गरीबी दूर करने के लिए, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम दर्री(टेमरी) मे बिहान बाजार की शुरुआत किया गया। यहाँ पर समूह द्वारा 3 हाॅस्टल टेमरी का 1 मारो का 2 हाॅस्टल को राशन दैनिक उपयोग की वस्तु सप्लाई होगा। ज्योति समुह के द्वारा बने उत्पाद साबुन चप्पल पैरा आर्ट कम्पोष्ट साबुनदानी और भी समूह द्वारा बने उत्पाद की बिक्री समुह द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रीता यादव, सहायक परियोजना अधिकारी भाग्यश्री मिश्रा जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ नरपत साहू, हाॅस्टल अधीक्षक उपस्थित थे।
Leave A Comment