बलरामपुर : पढ़ना-लिखना अभियान के तहत असाक्षरों को दी जायेगी शिक्षा
कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रषासकीय समिति का गठन
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. के मार्गदर्षन में ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ प्रारंभ किया जाएगा। पढ़ना- लिखना अभियान के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में वर्ष 2020-21 हेतु नौ हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन हेतु ब्लाॅक स्तर, नगर एवं पंचायत स्तर तथा वार्ड स्तर पर समितियों का गठन करने तथा लक्ष्य अनुसार असाक्षरों का चिन्हांकन, स्वयंसेवी षिक्षकों (अनुदेषकों) का चिन्हांकन एवं साक्षरता कक्षा संचालन के लिए केन्द्र का निर्धारण करने हेतु निर्देषित किया है।
जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने बताया कि इस अभियान में नीति आयोग द्वारा निर्धारित अंकाक्षी जिलों, राष्ट्रीय एवं राज्य औसत से कम साक्षरता दर वाले जिलों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बाहुल्य एवं अल्पसंख्यक जनसंख्या वाले जिलों तथा नवीनतम जनगणना अनुसार 60 प्रतिषत से कम महिला साक्षरता दर वाले जिलों को प्राथमिकता प्रदान किया गया है।
योजना के तहत जिले के 15 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के असाक्षरों का चिन्हांकन सर्वे के माध्यम से किया जाएगा। असाक्षरों को अनुदेषकों द्वारा स्वयंसेवी भावना से निःषुल्क पढ़ाया जाना है।
स्वयंसेवी अनुदेषकों द्वारा माह या इससे अधिक अवधि में 120 घण्टों का षिक्षण दिया जाएगा। जिले में यह कार्यक्रम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालन के लिए जिला स्तर पर प्रषासकीय समिति, कार्यकारी समिति एवं जिला साक्षरता केन्द्र का गठन किया गया है।
‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ के मार्गदर्षिका अनुसार इस अभियान में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठन, कार्पोरेट सोषल सेक्टर जिन्हें साक्षरता परियोजना में कार्य करने का अनुभव हो उनका भी सहयोग लिया जा सकता है।
Leave A Comment