ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर ने अधिकारियों से माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं में समय-सीमा के भीतर जवाबदावा प्रस्तुत कर पक्ष रखने तथा न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय के निर्देशानुसार कार्यवाही करने को कहा ताकि न्यायालय की अवमानना न हो।

उन्होंने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री धावड़े ने प्रवासी श्रमिकों के लिए जाॅब कार्ड, राशन कार्ड, छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, नामांतरण बांटवारा, बारदाने की उपलब्धता, रेत खदानों के आंबटन प्रक्रिया की तैयारियों, वनाधिकार पट्टा धारकों को ऋण पुस्तिका वितरण की समीक्षा की।
 
उन्होंने जिले में स्टाम्प वेंडरों तथा तहसील स्तर पर कार्यालयों में अर्जीनवीस की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-मेगा कैम्प के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को बधाई दी।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में माननीय उच्च न्यायालय में समय-सीमा में जवाबदावा प्रस्तुत करने को कहा ताकि अवमानना न हो। उन्होनें जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा श्रमपदाधिकारी को  प्रवासी श्रमिकों का जॉब कार्ड बनाने के निर्देश दिये ताकि मनरेगा के माध्यम से इन्हें भी रोजगार मिल सके ।

उन्होंने खाद्य अधिकारी से जारी किए गए नये राशनकार्डों की संख्यात्मक जानकारी ली तथा प्राप्त आवेदनों की जांच कर पात्रतानुसार राशनकार्ड जारी करने को कहा। कलेक्टर ने वनाधिकार पत्र धारक को शीघ्र ऋण पुस्तिका जारी करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल पाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से जाति प्रमाण-पत्र के प्राप्त आवेदनों तथा छात्रों को जारी किए गए प्रमाण पत्रों की जानकारी ली। जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया गया है , छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

कलेक्टर ने जिले में स्टाम्प वेंडरों की आवश्यकता को देखते हुए सब रजिस्ट्रार को  वेंडरों की संख्या बढ़ाने को कहा। साथ ही तहसील स्तर पर कार्यालयों में नए अर्जीनवीसों की व्यवस्था करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। उन्होने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पंचायतवार नियुक्त नोडल अधिकारियों से उनसे जुड़े  ग्राम पंचायतों  की समस्याओं के बारे में पूछा तथा संबंधित विभाग को इसका तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में गंभीरता के साथ कार्य करने को कहा।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस ने शासन की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए नगद भुगतान के स्थान पर पेंशन राशि का भुगतान ऑनलाइन  करने को कहा । साथ ही केवल विशेष परिस्थितियों में ही नगद पेंशन प्रदान करने की सुविधा देने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि कोविड 19 के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए। सीईओ श्री हरीश ने जलजीवन मिशन के अंतर्गत एक्शन प्लान तैयार करने की बात कही, जिसके लिए गांव की मूलभूत जानकारी जनपद पंचायतो से साझा की गई है।

गोधन न्याय योजना के अंतर्गत खरीदे गए गोबर से खाद तैयार हो चुका है, कृषि तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से वर्मी खाद के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करने को कहा। इससे जैविक खेती के रकबे में विस्तार होगा तथा समूह की महिलाओं, किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ेगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook