तीन दिवसीय जशपुर ओपन नेशनल शतरंज प्रतियोगिता आज, 170 से ज्यादा खिलाडी भाग लेगें
जशपुरनगर : जिला प्रशासन द्वारा जशपुर में पहली बार आयोजित ओपन नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप स्पर्धा आज 6 दिसम्बर से शुरू हो रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस शतरंज स्पर्धा में 170 से ज्यादा खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 दिसम्बर को बालाजी मंदिर स्थित कम्यूनिटी हॉल में होगा। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए विभिन्न प्रांतों से शतंरज के नामी-गिरामी खिलाड़ी जशपुर पहुंचे है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज शाम कम्यूनिटी हॉल पहुंचकर प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की पहल पर युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत् यहाँ जशपुर ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक किया जा रहा है।यह चैम्पियनशिप शतरंज के नये नियम से स्वीस सिस्टम से कुल 08 राउण्ड खेली जायेगी।
यह प्रतियोगिता ओपन वर्ग में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक होगी। प्रतियोगिता हेतु विभिन्न वर्ग में 28 पुरस्कार, कुल 2 लाख 28 हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्राफी रखी गई है। ओपन पुरूष वर्ग में 10 , ओपन महिला वर्ग में 08 एवं जशपुर के खिलाडियों हेतु 10 पुरस्कार है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आवास हेतु रियायती दर पर होटल उपलब्ध कराया जा रहा है । प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु 4 अनुभवी शतरंज आर्बिटर विशेष रूप से रायपुर से आए हैं।
Leave A Comment