बलरामपुर : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बैठक में अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के दिये निर्देश
बलरामपुर : शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता होती है, इसलिए अधिकारी अनावश्यक कारणों से समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित न हो।

उक्त बातें कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कही। उन्हांेने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने दीपावली में पटाखे जलाने तथा छठ पर्व मनाने संबंध में जो निर्देश जारी किये गये हैं उनका पालन किया जाना सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में उन्होंने भू-अर्जन, जल-जीवन मिशन, धान खरीदी हेतु बारदानों का उठाव, किसानों का पंजीयन तथा मनरेगा के बारे में विभागीय अधिकारियों के साथ बिन्दुवार चर्चा की।

उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह के महिलाओं द्वारा बिहान मेले का आयोजन किया गया है जिसमें समूह के महिलाओ द्वारा विभिन्न सामग्रियां तैयार कर विक्रय किया जा रहा है। अधिकारी बिहान मेले का भ्रमण कर दीपावली पर्व के लिए दीये तथा सजावटी समान की खरीददारी करें।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बैठक में कहा कि अनावश्यक कारणों से अधिकारी समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित न हो तथा बैठक के निर्धारित समय में ही पहुंचे। वन विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के बैठक में विलम्ब पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जतायी तथा कार्यशैली में सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि दीपावली में पटाखे जलाने के संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है इसका पालन सुनिश्चित किया जाये।
साथ ही कलेक्टर ने छठ पर्व घर में ही आयोजित करने संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने जल-जीवन मिशन के बारे में चर्चा करते हुए विलेज एक्शन प्लान शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। नवीन स्वीकृत पांच धान खरीदी केन्द्रों के बारे में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारिता को सभी उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक उपकरण तथा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर श्री धावड़े ने मनरेगा के बारे में चर्चा करते हुए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से पंजीकृत परिवारों तथा कार्यशील मजदूरों की संख्यात्मक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मनरेगा में गांव इकाई है इसलिए समस्त गांवों में कार्य की उपलब्धता हो ताकि श्रमिकों को रोजगार मुहैया हो।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि गांवों में कोटवार से मुनादी कराये, दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाये, स्थानीय मितानीन तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोविड के अनुरूप दिनचर्या तथा व्यवहार में बदलाव लाने हेतु आवश्यक कदम उठाएं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
Leave A Comment