बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन
बेमेतरा 07 मार्च : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना, सात दिवसीय शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। कृषि महाविद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ. प्रीति पैंकरा समेत यह शिविर ग्राम कन्तेली में शनिवार 29 फरवरी से शुरू हुआ था, जिसका सफलतापूर्वक समापन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. के.पी. वर्मा, ग्राम कन्तेली के संरपंच श्री महेश वर्मा, पंच श्री तरूण वर्मा, कृषि महाविद्यालय के आध्यापकगण डाॅ.टी.डी. साहू, डाॅ.यू.के. ध्रुव, डाॅ. असित कुमार पाण्डेय, श्री संजीव मलैया, श्रीमती कुन्ती बंजारे, डाॅ. भारती बघेल, श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं ग्राम कन्तेली प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कुल की शिक्षक-शिक्षिकागण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

छात्र-छात्राओं द्वारा इन सात दिनों में युवावर्ग एवं ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे - आंगनबाड़ी में गडढों को पाटना, कचरे को इधर-उधर न फेकना, कृषि एवं घरेलू कचरों से खाद बनाने के लिए कम्पोस्ट गड्ढा तैयार करना, स्कुली बच्चों से मिलकर उन्हें साफ-सफाई एवं अनुशासन की जानकारी देना, गांव में रैली निकालकर ग्रामवासियों को बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, खुले में शौच से नुकसान, साफ-सफाई की महत्ता, नशा मुक्ति एवं नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी से होने वाले लाभ, जैसे विभिन्न मुद्दों पर नाटक, भाषण एवं रैली निकालकर जागरूक किया। इसमें बड़ी संख्या में ग्राम कन्तेली के छोटे-छोटे बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं की भी भागीदारी रहीं। ग्रामीण महिलाओं ने बौद्धिक परिचर्चा में शाक-सब्जियों का परिरक्षण, किचन गार्डन, टमाटर साॅस एवं कैचप बनाने की विधि एवं घर में कम लागत पर मशरूम उत्पादन की तकनीक सीखी। अंतिम दिन को यादगार बनाने हेतु कबीर कुटी प्रांगण में याद स्वरूप पौध रोपण भी किया गया। ग्रामवासियों द्वारा भी इस कार्यक्रम के संचालन में भरपूर योगदान रहा।
Leave A Comment