बलरामपुर : ओवरलोडिंग गाड़ियों के जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी

बलरामपुर : संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म के आदेश के परिपालन में जिला में ओवर लोडिंग तथा निर्धारित भार क्षमता से अधिक मात्रा में परिवहन करने वाले वाहनों के रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने आदेश जारी करते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे जिला परिवहन अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ वाहनों की जांच करें।
जांच के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि निर्धारित भार क्षमता से अधिक मात्रा में खनिज आदि का परिवहन करते पाये जाने पर खनिज नियमों के साथ-साथ प्रकरण जिला परिवहन अधिकारी को मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया जाये। साथ ही समय-सीमा की बैठक में की गई कार्यवाहियों का अधोहस्ंताक्षरकर्ता को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
Leave A Comment