बलरामपुर : संसदीय सचिव ने की सीएसआर मद के अंतर्गत सम्पादित कार्यों की समीक्षा
स्थानीय समाज एवं पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन करें कंपनियां-श्री चिन्तामणी महाराज
बलरामपुर : संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिंतामणी महाराज की अध्यक्षता में सीएसआर मद से संपादित कार्यों की समीक्षा बैठक नवीन विश्राम गृह में आयोजित की गई। इस दौरान सीएसआर के अंतर्गत कंपनियों के स्थानीय समाज एवं पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व तथा इससे जुड़े नियमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज ने हिंडाल्को तथा एसईसीएल के अधिकारियों से उनके द्वारा सीएसआर मद के तहत किये गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कंपनियों का सीएसआर के अंतर्गत जो उत्तरदायित्व है, उसका अनिवार्य रूप से निर्वहन करें।

संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिंतामणी महाराज ने हिंडाल्को के अधिकारियों से कम्पनी के आधारभूत तथा जिले में उसके कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। हिंडाल्को के महाप्रबंधक ने उन्हें बताया कि कम्पनी 1996 से निरंतर कार्यरत है जो सामरी, टाटीझरिया तथा पुंदाग क्षेत्र में बाॅक्साइड उत्खन्न का कार्य कर रहा है।
सीएसआर के अंतर्गत स्थानीय लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की व्यवस्था तथा कृषि कार्यों के लिए सहयोग किया जा रहा है। कंपनी में कार्यरत 95 प्रतिशत लोग स्थानीय हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा तीन अस्पतालों का संचालन कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ राॅयल्टी का 30 प्रतिशत जिला खनिज न्यास निधि में जमा कराया जाता है।
साथ ही कोविड से बचाव के लिए कंपनी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगांे को हैंडवास तथा सेनेटाइजर प्रदान किया गया। संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज ने महाप्रबंधक को लीज एरिया के अंतर्गत आने वाले पहुंच विहीन गांवों में आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने को कहा। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों के साथ पाट क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते हुए कार्ययोजना तैयार करने की बात कही।
इसके पश्चात संसदीय सचिव ने एसईसीएल के अधिकारियों से चर्चा कर उनके द्वारा सीएसआर मद से किये गये कार्यों के बारे में पूछा। एसईसीएल द्वारा जिले में महान-2 क्षेत्र में कोयला उत्खनन का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये।
सामुदायिक पुलिसिंग के लिए वाहनों की आवश्यकताओं को देखते हुए संसदीय सचिव ने गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सीएसआर की पूरी राशि का उपयोग जनकल्याण में हो यह सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सीएसआर मद के उपयोग तथा जिला खनिज न्यास निधि को प्राप्त होने वाली राशि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद के अंतर्गत किन-किन कार्यों के लिए राशि का व्यय किया जाना है, इस संबंध में नियम पूर्णतः स्पष्ट हैं, इसके अनुरूप ही कार्य किया जाये।
उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी से ओवरलोडिंग गाड़ियों पर की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। ओवरलोडिंग से सड़कों पर भी अतिरिक्त दबाव बढता है, पुलिस के सहयोग से ऐसे वाहनों पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने राष्ट्रीय राजमार्ग का मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए अधिकारियों को सड़क का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
Leave A Comment