ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों को किया गया सम्मानित
साड़ी-श्रीफल भेंट कर मुख्यमंत्री मितानिन कल्याण कोष की दी गई जानकारी
No description available.
 
बलरामपुर : मितानिन बहनों के सराहनीय तथा महत्वपूर्ण योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मितानिन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में मितानिन दिवस का आयोजन कर उनके स्वयंसेवी भाव से की जा रही सेवा के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल पर मुख्यमंत्री मितानिन कोष की स्थापना भी की गई है। मितानिनों के सामुदायिक प्रयास से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
No description available.
 
मितानिन दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मितानिनों को साड़ी तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। मितानिनों को मुख्यमंत्री मितानिन कल्याण कोष के बारे में जानकारी देते हुए इनके प्रावधानों से अवगत कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के पारा-मोहल्लों में मितानिन बहनें गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां देने तथा जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मितानिनों के योगदान से पारा-मोहल्लों में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होने के साथ ही लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। कोविड-19 के दौरान मितानिनों ने ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मितानिन दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यों में सहयोग एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ता के रूप में उनके सामुदायिक प्रयास से स्वस्थ छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया गया ।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook