ब्रेकिंग न्यूज़

 कांसाबेल कई वायरस को आमंत्रण देता शहर बनता जा रहा है

क़ादिर रज़वी, जशपुर/कांसाबेल

जशपुर जिले के कांसाबेल में शराब दुकान को स्तानन्तरित करने को लेकर नव निर्वाचित पंचायत ने कलेक्टर और आबकारी विभाग को आवेदन किया है। यही नही कांसाबेल राजीव नगर चौक की स्थति लोगो ने इतना गंदा बना रखा है इसे इंसान तो दूर की बात जानवर को भी बगल से गुजरना मुश्किल हो गया है। यहाँ शराब की दुकान और होटलों से, शादी में हुए कचरे को देख कर अब लगने लगा है कभी महामारी होगी तो यही से होगी। इस तरह कचरे को फेका जाना और जमा होना, शासन प्रशासन ग्राम पंचायत का नज़र अंदाज़ करना समझ से परे है।

जिस स्थान पर शराब की दुकान है ठीक उसके सामने शासकीय बालक छात्रावास है बगल में शिशु मंदिर स्कूल है और बच्चे में शराबियों की गति विधि देख उन पर गहरा असर पड़ने लगा है। बगीचा मेन रोड पर शराब की दुकान का संचालन हो रहा है। इसके चारों ओर शराबी शराब की बोतल को पीकर जहां तहां फेक देते है।और आज तक इस काँच के टुकड़े से कई घायल हो चुके है बगल में किसान का खेत इन काँच के टुकड़े से खेती करने के लायक नही रहा है। शराबी रोड के किनारे बैठकर शराब पीकर लड़ाई झगड़े गली गलौच करने लगते है और ये सब आते जाते स्कूल के बच्चे हॉस्टल के बच्चे देख इनपर बुरा असर पड़ता है इसलिए यथा शीघ्र यहाँ से शराब दुकान को हटाया जाना बहुत जरूरी है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook