बेमेतरा : जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति का गठन
बेमेतरा: जिला पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत सामान्य प्रशासन समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता साहू सदस्यों मे श्री अजय तिवारी(उपाध्यक्ष जिला पंचायत, पदेन सभापति) कृषि समिति के सभापति श्री अंजू बघेल, संकर्म समिति के सभापति श्री राहुल योगराज टिकरिहा, सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू, महिला, बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य समिति के सभापति श्रीमती भुनेश्वरी पोषण वर्मा, वन समिति के सभापति श्री गुड्डा गोवेन्द्र पटेल एवं स्वच्छता समिति के सभापति श्रीमती बिंदिया अश्वनी मिरे शामिल है।
Leave A Comment