कैनरा बैंक में 220 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, आईटी प्रोफेशनल्स के लिए मौका
नई दिल्ली : Canara Bank SO 2021: बेंगलूरू में में हेड-ऑफिस और विश्व भर में 10,000 ब्रांच वाले भारत के सार्वजिनक क्षेत्र के बैंक, कैनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पदों पर भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया है।
बैंक द्वारा आज, 20 नवंबर 2020 को जारी कैनरा बैंक एसओ भर्ती 2021 विज्ञापन (सं.सीबी/आरपी/2/2020) के अनुसार, विभिन्न विभागों में स्केल 1 और स्केल 2 स्पेशलिस्ट ऑफिसर और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए स्केल 2 और स्केल 3 स्पेशलिस्ट ऑफिसर विशेष भर्ती अभियान के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। कैनरा बैंक द्वारा एसओ भर्ती 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट, CanaraBank.com पर 25 नवंबर से शुरू की जाएगी और उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर पाएंगे।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
बैकअप ऐडमिनिस्ट्रेटर – 4 पद
एक्सट्रैक्ट, ट्रांसफॉर्म एवं लोड (ईटीएल) स्पेशलिस्ट – 5 पद
बीआई स्पेशलिस्ट – 5 पद
एंटीवायरस ऐडमिनिस्ट्रेटर – 5 पद
नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर – 10 पद
डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर – 12 पद
डेवेलपर/प्रोग्रामर्स – 25 पद
सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर – 21 पद
एसओसी एनालिस्ट – 4 पद
मैनेजर लॉ – 43 पद
कॉस्ट एकाउंटेंट – 1 पद
चार्टर्ड एकाउंटेंट – 20 पद
मैनेजर फाइनेंस – 21 पद
इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी एनालिस्ट – 4 पद
इथिकल हैकर्स एण्ड पेनेट्रेशन टेस्टर्स – 2 पद
साइबर फोरेंसिक एनालिस्ट – 2 पद
डाटा माइनिंग एक्पर्ट्स – 2 पद
ओएफएसएए ऐडमिनिस्ट्रेटर – 2 पद
ओएफएसएस टेक्नो फंक्शनल– 5 पद
बेस 24 ऐडमिनिस्ट्रेटर – 2 पद
स्टोरेज ऐडमिनिस्ट्रेटर – 4 पद
मिडलवेयर ऐडमिनिस्ट्रेटर – 5 पद
डाटा एनालिस्ट – 2 पद
मैनेजर – 13 पद
सीनियर मैनेजर – 1 पद



.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment