ब्रेकिंग न्यूज़

 अमेरिका : वॉलमार्ट में गोलीबारी एक व्यक्ति की मौत, एक महिला घायल

न्यू ऑर्लीन्सः न्यू ऑर्लीन्स स्थित वॉलमार्ट स्टोर में सोमवार शाम हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला घायल हुई है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. उन्होंने उसकी पहचान उजागर करने या कोई अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
 
न्यू ऑर्लीन्स पुलिस विभाग ने बताया कि एक अधिकारी ने मदद के लिए कुछ अधिकारियों को जेनटीली जिला स्थित वॉलमार्ट में बुलाया. बयान में कहा कि दुकान में सुरक्षा कर्मी के तौर पर काम कर रहे पुलिस अधिकारी ने संदिग्ध को पकड़ रखा था.

रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से मौके पर ही हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुई महिला की हालत अब स्थिर है. गोलीबारी का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook