जानें क्यों Maruti ने वापस मंगाई 39 हजार से ज्यादा कारें, सामने आई ये बड़ी खामी
भारत के एसयूवी बाज़ार में लगातार नए मॉडल्स की एंट्री हो रही है, वहीं अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी के 39,506 यूनिट्स को रिकॉल किया है। यह रिकॉल वाहन में पाई गई एक तकनीकी खामी के कारण किया जा रहा है।
फ्यूल गेज में खामी
मारुति सुजुकी ने अपनी नियामकीय फाइलिंग में बताया कि 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 तक निर्मित ग्रैंड विटारा एसयूवी के फ्यूल गेज सिस्टम में खामी पाई गई है। फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट, जो स्पीडोमीटर असेंबली में स्थित हैं, कभी-कभी फ्यूल की वास्तविक स्थिति को सही तरीके से नहीं दर्शाते हैं। इससे वाहन चालक को टैंक में बचे हुए फ्यूल का सही अंदाजा नहीं हो पाता है।
ग्राहकों को दी जाएगी नि:शुल्क मरम्मत की सुविधा
मारुति सुजुकी ने यह भी बताया कि इस रिकॉल से प्रभावित सभी वाहनों के मालिकों से कंपनी या उसके अधिकृत डीलर सीधे संपर्क करेंगे। प्रभावित ग्राहकों को अपने वाहन को नज़दीकी मारुति सुजुकी वर्कशॉप पर लाने के लिए कहा जाएगा, जहां तकनीशियन इस कंपोनेंट की जांच करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे बदला जाएगा। मरम्मत का काम पूरी तरह नि:शुल्क होगा। कंपनी ने इसे एक “प्रिकॉशनेरी स्टेप” बताते हुए ग्राहकों से समय पर प्रतिक्रिया देने की अपील की है, ताकि वाहन की सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित की जा सके।









.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpeg)
.jpg)


Leave A Comment