ब्रेकिंग न्यूज़

 कोलकाता में आज बीजेपी की CAA के समर्थन में रैली
कोलकाता: CAA पर मचे घमासान के बीच BJP ने इस मुद्दे पर अभियान चलाने का फैसला किया है.  CAA के समर्थन में BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को कोलकाता में 12 बजे से रैली करेंगे. रैली की शुरुआत सुबोध मलिक स्कवॉयर से होगी और श्यामबाजार पर खत्म होगी. यहीं जेपी नड्डा रैली को संबोधित करेंगे.  अगलेे कुछ दिनों मेें  BJP देश भर में 1000 रैली करने जा रही है. रैली में स्‍थानीय नेताओं के साथ साथ राष्‍ट्रीय नेता भी शामिल होंगे.

गौरतलब है कि  पश्चिम बंगाल में राज्य के मंत्री और जमीयत-ए-हिंद के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिकउल्ला चौधरी ने धमकी दी थी कि अगर सीएए को फौरन वापस नहीं लिया गया तो जब भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां के दौरे पर आयेंगे तब उन्हें हवाई अड्डे से बाहर कदम नहीं रखने दिया जाएगा. सीएए के विरोध में जमीयत-ए-हिंद की रैली में उन्होंने कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो हम लोग उन्हें (शाह को) शहर के हवाई अड्डे के बाहर कदम नहीं रखने देंगे. उन्हें रोकने के लिए हम लोग एक लाख लोग को वहां जमा कर सकते हैं.''
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook