चाइनीज मांजे से बच्चे का गला कटा, ऑपरेशन के दौरान मौत
जयपुर। मकर सक्रांति में अभी बीस दिन शेष हैं और चाइनीज मांझे की वजह से जान जोखिम पड़ने की खबरें अभी से आने लगी हैं। रविवार शाम को जयपुर शहर के त्रिपोलिया बाजार में चाइनीज मांजे की चपेट में आने से 4 साल के बच्चे फैजुद्दीन की मौत हो गई। वहीं, सोडाला में माेहन कुमार का चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गला कट गया।
जानकारी के अनुसार ईदगाह स्थित रहीमन कॉलोनी निवासी फैजुद्दीन अपने पिता अजीजुद्दीन, अम्मी फरहा और भाई अजमत के साथ बाइक पर ईदगाह से किशनपोल में रहने वाली मौसी के घर जा रहा था। दोनों भाई मौसी के घर जाकर पतंग उड़ाने की बातें कर रहे थे। इसी दौरान त्रिपाेलिया बाजार में अचानक बाइक के सामने चाइनीज मांझा आ गया। अजीजुद्दीन बाइक रोकता इससे पहले मांझा फैज के गले पर चल चुका था।
अजीजुद्दीन की जैकेट भी कट गई थी। अजीजुद्दीन ने बाइक रोकी, इतनी देर में मांजा फैज के गले को आधा चीर चुका था। वह लहूलुहान हो गया। फैज इतना ही बोला- अब्बू मांझा...फिर वह अचेत हो गया। अजीजुद्दीन और फरहा ने बाइक को सड़क किनारे छोड़ा और फैज और अजमत को ऑटोरिक्शा से एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए। गोद में लहूलुहान बच्चे को लेकर अजीजुद्दीन बिलखता हुआ इमरजेंसी में पहुंचा। सूचना पर अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों ने फरहा और अजमत को संभाला। डॉक्टरों ने तुरंत फैज के ऑपरेशन की बात कही। ऑपरेशन के दौरान फैज ने दम तोड़ दिया।
Leave A Comment