PM मोदी ने लखनऊ में किया अटल की प्रतिमा का अनावरण
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने लोक भवन में अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पीएम मोदी सीजी सिटी में स्थापित होने वाले अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ''आज दिल्ली में अटल भूजल योजना का शुभारंभ किया। 6 हजार करोड़ रुपए की इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सहित देश के 7 राज्यों में भूजल के स्तर को सुधारने के लिए काम किया जाएगा।''
पीएम मोदी बुधवार दोपहर तीन बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे लोक भवन पहुंचे, जहां 25 फीट ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम ने इसके बाद सीजी सिटी में स्थापित होने वाले अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment