ब्रेकिंग न्यूज़

 झारखंड : चुनाव में हार के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
 एजेंसी 

झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार का भारतीय जनता पार्टी पर अब असर दिखने लगा है। झारखंड चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने इस्तीफा दे दिया है। चुनाव में हार के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने बुधवार को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी को हार मिली है और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई है।

हेमंत दास द्वारा जारी एक पत्र के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2019 में उम्मीद से खराब प्रदर्शन करने की वजह से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गौरतलब है कि झारखंड चुनाव में लक्ष्मण गिलुआ अपनी सीट भी नहीं बचा पाए थे और उन्हें चक्रधरपुर विधानसभा सीट से झामुमो के सुखराम ओरांव से हार का सामना करना पड़ा था। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook