ब्रेकिंग न्यूज़

 CAA PROTEST : योगी सरकार ने हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर चौराहों पर लगाए
लखनऊ: नागरिकता क़ानून को लेकर बीते शुक्रवार को यूपी के अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस की सख़्ती शुरू हो गई है. रामपुर में सरकारी संपत्तियों को पहुंचे नुक़सान पर 28 लोगों को क़रीब 15 लाख की भरपाई का नोटिस जारी करने के बाद अब प्रशासन ने शहर के चौक-चौराहों पर हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर लगा दिए हैं. वीडियो फ़ुटेज के आधार पर सौ से ज़्यादा लोगों की पहचान कर उनकी तस्वीरें जारी की गई हैं. पुलिस आम लोगों से इनके बारे में जानकारियां साझा करने की अपील कर रही है, ताक़ि उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा सके. 

इस बीच हर दिन यूपी के अलग-अलग शहरों से हिंसा के दिन के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं. अब यूपी पुलिस ने मेरठ का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रदर्शन में शामिल दो लोगों के हाथों में पिस्तौल दिख रहा है. तस्वीरों में नीली जैकेट पहने शख़्स, जिसने चेहरे पर मास्क भी पहन रखा है वो गोली चलाते हुए भी दिख रहा है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की परिस्थितियों के कारण उन्हें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook