देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 60 लाख के पार, अब-तक 95,542 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के 60 लाख मामले रिपोर्ट करने वाला दुनिया का दूसरा देश भारत बन गया है. अमेरिका पहला देश है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 82,170 मामले सामने आए. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 60,74,702 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों यानी एक दिन में 1,039 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 95542 लोगों की जान जा चुकी है.
हालांकि, राहत की बात यह है कि देश में 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 50,16,520 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 74,893 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9,62,640 है.
देश में कोरोना रिकवरी रेट 82.58 प्रतिशत पर है. वहीं, एक्टिव मरीज़ 15.84 फीसदी और डेथ रेट 1.57 प्रतिशत है. कुल टेस्ट में संक्रमित मरीज निकलने की दर यानी पॉजिटिविटी रेट 11.58 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 7,09,394 टेस्ट हुए. अब तक कुल 7,19,67,230 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 82,170
अब तक कुल मामले-60,74,702
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 74,893
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 50,16,520
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 1039
अब तक हुई कुल मौत- 95,542


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)










Leave A Comment