ब्रेकिंग न्यूज़

 शिवसैनिको ने सरकारी अधिकारी पर फेंका स्याही, किया था सीएम पर कमेट
मुंबई: फेसबुक पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कमेंट करना एक शख्स को भारी पड़ गया. शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने इस शख्स के मुंह को स्याही से रंग दिया. फेंक दी और उसके मुंह को काला लगा दिया. घटना बीड़ पंचायत समिति के ऑफिस की बताई जा रही है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कमेंट करने वाला ये शख्स सुनील कुलकर्णी आम आदमी नहीं है. सुनील बीड़ पंचायत समिति में विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत है. सुनील ने सोशल मीडिया पर सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कमेंट किया था जो शिवसेना के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा.

इस कमेंट को देखने के बाद शिवसेना महिला जिला प्रमुख एडवोकेट संगीता चौहान ने कुलकर्णी के दफ्तर में जाकर उनका अपमान किया. इतना ही नहीं सुनील के ऊपर स्याही फेंक दी. उसके बाद उसके मुंह पर कालिख पोत दी. साथ ही संगीता ने धमकी भी दी. उन्होंने कहा, 'फिर ऐसी कोई कमेंट की तो याद रखना'. वहीं मामले को बढ़ता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे बीड़ में ये घटना चर्चा का विषय बन गई.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook