ब्रेकिंग न्यूज़

 दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार (2 जनवरी) तड़के भीषण आग लग गई। आग की भयावहता के चलते इमारत ढह गई है और मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है।

जानकारी के मुताबिक, पीरागढ़ी स्थित इस फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब 4:23 बजे आग लगी। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि आग की लपटें काफी तेजी से फैलीं, जिसके बाद धमाका भी हुआ। इससे इमारत ढह गई, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook