ब्रेकिंग न्यूज़

 राजस्थान में मायावती को झटका, बसपा के छह विधायक कांग्रेस में शामिल

जयपुर: मायावती की पार्टी बसपा को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है. यहां बसपा के छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वह शुक्रवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए. बता दें कि 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी ने 190 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 6 को जीत मिली थी और 178 की जमानत जब्त हुई थी.

शुक्रवार को बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं जिसके बाद अब राजस्थान में पार्टी का एक भी विधायक नहीं बचा है. वहीं, 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 100 विधायकों की जीत हुई थी जबकि भारतीय जनता पार्टी के 73 विधायक जीते थे. आम आदमी पार्टी ने भी 142 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे  लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई थी.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook