JNU हिंसा पर ट्विंकल खन्ना भी भड़की, बोली गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा....
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में बीते दिन कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया. जेएनयू कैंपस में अचानक हुए इस हमले में कई छात्र और टीचर्स घायल भी हो गए. जेएनयू में हुए इस हमले पर देश की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों पर हुए इस हमले को लेकर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का रिएक्शन आया है. ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्वीट के जरिए प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है.
ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विटर हैंडल से छात्रों पर हुए इस हमले को लेकर लिखा, "भारत, जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा प्राप्त है. यह वह देश है जिसने डर में जीने से इनकार कर दिया है. आप हिंसा करके लोगों को दबा नहीं सकते...और ज्यादा विरोध होगा, प्रदर्शन ज्यादा होंगे, सड़कों पर ज्यादा लोग उतरेंगे." ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Leave A Comment